स्वावलंबन का महत्व संस्कृत में समझाइए??
Answers
Answered by
3
स्वावलम्बन का मतलब है, आत्मनिर्भरता, एवं आत्मनिर्भर होने का तात्पर्य है कि अपने काम स्वयं करना, किसी भी वस्तु, जरुरत के लिए किसी पर निर्भर न होना. आत्मनिर्भर होने से इन्सान के अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है, जिससे दुनिया की किसी भी परेशानी का सामना करने के लिए इन्सान खुद अकेले खड़ा रह सकता है. वैसे भी कहावत है, दुनिया में आप अकेले है, अकेले ही जायेंगें. जब हम अकेले ही आयें हैं, और जाना भी अकेले है, तो क्यों इस दुनिया में किसी पर निर्भर रहें. मेरी इस बात का ये मतलब नहीं कि आप दुनिया में किसी से संबंध न रखें. हमें सबसे साथ मिलकर, प्यार से रहना चाहिए, लेकिन किसी पर भी बोझ न बने.
hope it helps you
mark as brainest and follow
Answered by
2
1. आत्मनिर्भर होने की अवस्था, गुण या भाव; आत्मनिर्भरता; ख़ुदमुख़्तारी
1. आत्मनिर्भर होने की अवस्था, गुण या भाव; आत्मनिर्भरता; ख़ुदमुख़्तारी 2. अपने भरोसे रहने का भाव।
Similar questions