Hindi, asked by abhinand41, 11 months ago

स्वंय को वेद / वेदिका मानते हुए चोरी की सूचना देते हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shouryaanchal
0

Answer:

सेवा में,

पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘अ-ब-स’

विषय : चोरी की शिकायत

महोदय

निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।

अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके l

भवदीय

वेद/वेदिका

अ ब स क्षेत्र

दिनांक 21.2.1963

Answered by archnakumarimairwa
1

Explanation:

सेवा में,

पुलिस अधिक्षक महोदय

मैरवा थाना सीवान

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मै करीब 8 दिनों तक रिश्तेदार के घर गोरखपुर एक जरूरी काम के लिए गया था, उसी बीच मेरे घर लाखों की समान चोरी हो गई जब मै अपने घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है तभी मै अंदर गया तो देखा कि सारा समान बिखरा पड़ा है जिसमें मेरा लैपटॉप मोबाइल तथा कीमती समान चोरी हो गई है। जिससे मै सदमे में हूं।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि इसमें उची जांच कराए ताकि हमारा समान मिल सके।

आपका विश्वासभाजन

अनुराग सिंह

Similar questions