Hindi, asked by koshtam1234, 5 months ago

सेवायाम
जीमन्तः प्रधानाचार्या
डी.ए.वी विद्यालय:
नई दिल्ली
महोदया:
सविनंय निवेश्नम अस्ति यत अहम
सप्तमी कसायां धात्र अस्मि संस्कृतभाबाया
मम अतीव सचिः अस्ति । अह प्रतिवर्ष संस्कृते
शतप्रतिशतम अंकान प्राप्नोमि । अहम एताम भाषामा
अग्रिम कक्षायां अपि याठितुम इच्छामि | अतः
अष्ठमकक्षागां संस्कृत पठनाग मट्य स्वीकृतिम
प्रथाय अनुबष्टं कुर्वन्तु भवदीयः इति या भवन्त,
इति प्रार्थये
भवदीय: शिष्य:​

Answers

Answered by rudrakaushik539
0

Explanation:

नवरात्रि शुभ व लाभदायक होते हैं। पूरे नौ दिन तक देवी दुर्गा की आराधना का ये पर्व न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में भी मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूरे 9 दिन तक देवी दुर्गा के व्रत-उपवास करते हैं। जिनके समापन के साथ अष्टमी और नवमी के दिन विधि वत कन्या पूजन किया जाता है। परंतु लगभग लोग इस बात को लेकर अजमंजस में पड़े दिखाई देते हैं। बता दें इस बार के शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेंगे। तो वहीं 25 अक्टूबर को दशहरे का पर्व मनाया जाएगा। यही मुख्य कारण है कि अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर लगभग लोग दुविधा में है। तो चलिए आप इस दुविधा को दूर कर देते हैं।

पंचांग के अनुसार सर्योदय-व्यापिनी आश्विन शुक्ल अष्टमी को श्रीदुर्गाष्टमी अथवा महाष्टमी के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है यह अष्टमी सूर्योदय बाद कम से कम 1 घटी व्यापिनी तथा नवमी तिथि

Similar questions