Political Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

सोवियत अर्थव्यवस्था की प्रकृति के बारे में निम्नलिखित में से कौन- सा कथा गलत है?
(क) सोवियत अर्थव्यवस्था में समाजवाद प्रभावी विचारधारा थी I
(ख) उत्पादन के साधनों पर राज्य का स्वामित्व/ नियंत्रण होना I
(ग) जनता को आर्थिक आजादी थी I
(य) अर्थव्यवस्था के हर पहलू का नियोजन और नियंत्रण राज्य करता था I

Answers

Answered by TbiaSupreme
13

"कथन (ग) गलत है कि जनता को सोवियत अर्थव्यवस्था में आर्थिक आजादी थी ।  

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद शीतयुद्ध के काल में सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था अमेरिका को छोड़कर अन्य देशों  की अपेक्षा बहुत मजबूत थी। सोवियत संघ के लोगों का जीवन स्तर अच्छा था और बेरोजगारी नहीं थी । लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार द्वारा कर दी जाती थी । लेकिन भूमि और संपत्ति के मामले में सारा नियंत्रण सरकार के पास ही होता था । लोगों को इसका मालिकाना हक नहीं मिलता था। इस कारण सोवियत के लोगों को आर्थिक पूरी तरह से  आर्थिक आजादी नही थी ।

"

Similar questions