सोवियत संघ के विघटन के कारण लिखिए कोई 4
Answers
Answer:
सोवियत संघ के विघटन के निम्न कारण थे। १.
...
- कॉम्युनिस्ट विचारधारा - यह विचारधारा आधुनिक समय के लिए सही नहीं है ।
मानव चेतना - आप मानवता को ज़्यादा दिन तक बेड़ियों
में जकड़ कर नहीं रख सकते है । ...
- ख़राब आर्थ
Answer:
सोवियत संघ के विघटन का कोई एक मुख्य कारण नहीं था। कई कारण थे जिनमें से कुछ का जिक्र मैंने निचे किया है।
1) मिखाइल गोर्बाचोव १९८५ में जब सोवियत संघ कम्युनिस्ट पार्टी के जेनेरल सेक्रेटरी नियुक्त हुए तो उन्होंने यह सोचा कि सोवियत संघ की आर्थिक व्यवस्था ख़राब है और वह इसे सब से पहले ठीक करेंगे। पर शीघ्र ही उन्होंने यह एहसास किया कि आर्थिक व्यवस्था सुधारने के लिए उन्हें सोवियत संघ की राजनैतिक व्यवस्था में पहले सुधार लाना पड़ेगा। जब उन्होंने राजनैतिक व्यवस्था में सुधार लाना शुरू किया तो सोवियत संघ के विभिन्न गणराज्यों को यह अहसास हुआ कि उन्हें ज्यादा राजनैतिक स्वतंत्रता मिल सकती है और वहाँ की जनता इसके लिए प्रयास करने लगी। धीरे धीरे एक के बाद दूसरा गणराज्य पूरी स्वतंत्रता की मांग भी करने लगा।
2) गोर्बाचोव ने यह प्रयत्न किया कि कम्युनिस्ट पार्टी और राज्य को अलग किया जाए और कम्युनिस्ट पार्टी को और डेमोक्रेटिक बनाया जाए। इस प्रयत्न से सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी ही कमजोर होने लगी।
3) जब यूक्रेन जैसे गणराज्यों में रेफेरेंडम हुआ तो लोगों ने बड़ी संख्याओं में स्वत्रन्त्र होने की सहमति दिखाई।
4) जब विभिन्न गणराज्य रूस से जुड़ कर सोवियत संघ का हिस्सा बने थे तो लेनिन ने उन्हें इस बात की छूट दी थी कि वह जब चाहें तब स्वतन्त्र हो सकते हैं।
Explanation:
please mark me brain list and follow also