Political Science, asked by Divyanklakshakar, 3 months ago

सोवियत संघ के विघटन के परिणाम लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
12

कमजोर अर्थव्यवस्था

धीरे-धीरे सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई थी क्योंकि संसाधनों का अधिकांश भाग परमाणु हथियारों और सैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए किया जा रहा था इसके अतिरिक्त अपने लघु देशों के विकास पर भी सोवियत संघ अपने संसाधनों का बड़ा हिस्सा खर्च कर रहा था

जनता में फैला असंतोष

जनता में सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा था लोगों को स्वतंत्रता और राजनीतिक अधिकार नहीं थे

हथियारों की होड़

हथियारों की होड़ में अमेरिका को टक्कर देने के लिए सोवियत संघ ने अपने संसाधनों को भारी मात्रा में खर्च किया जिसके कारण उसके पास धन की कमी हो गई

रूस का प्रभुत्व

वैसे तो सोवियत संघ 15 गणराज्य से मिलकर बना था परंतु उसमें रूस का ही प्रभुत्व था अन्य राज्यों की जनता खुद को उपेक्षित महसूस करती थी जिसके कारण पूर्वी यूरोप के गणराज्य ने सोवियत संघ का विरोध करना शुरू कर दिया था

HOPE HELP US

Similar questions