सोवियत संघ में प्रतिक्रांति क्यों हुई? बोल्शेविक सरकार ने इसका सामना कैसे किया?
Answers
Answer:
15 गणतांत्रिक गुटों का समूह सोवियत संघ रातोंरात टूट गया था और ये इतनी बड़ी टूट थी कि आज 25 सालों के बाद भी इसके झटके महसूस किए जा रहे हैं.
20वीं सदी के इतिहास को, अर्थव्यवस्था को, विचारधारा को और तकनीक को प्रभावित करने वाला सोवियत संघ, कैसे एक रात में ही टूट-फूट गया.
1917 में रूस की साम्यवादी क्रांति से जन्मे सोवियत संघ में कम से कम 100 राष्ट्रीयताओं के लोग रहते थे और उनके पास पृथ्वी का छठा हिस्सा था.
एक ऐसा साम्राज्य जिसने हिटलर को परास्त किया, जिसने अमरीका के साथ शीत युद्ध किया और परमाणु होड़ में हिस्सा लिया. साथ ही वियतनाम और क्यूबा की क्रांतियों में भूमिका निभाई.
विज्ञापन
सोवियत संघ
इमेज स्रोत,AP
इमेज कैप्शन,
सोवियत संघ हर मामले में एक वक्त आगे रहा.
वो साम्राज्य जिसने अंतरिक्ष में पहला उपग्रह भेजा और पहला आदमी भी. उनका नाम था यूरी गागरिन.
सोवियत संघ के खेल, नृत्य, सिनेमा, साहित्य, कला और विज्ञान के क्षेत्र में भी कदम सबसे आगे रहे.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और सोवियत नीतियों के जानकार आर्ची ब्राउन कहते हैं, 'जिस तेज़ी से सोवियत संघ टूटा वो भी एक ही रात में, वो सभी के लिए चकित करने वाला था.'
यह भी देखें: सोवियत संघ: विघटन के बाद का घटनाक्रम
ब्राउन समेत कई अन्य एक्सपर्ट सोवियत संघ के विघटन के लिए कई कारणों को ज़िम्मेदार मानते हैं. वो विघटन, जो 1991 के क्रिसमस की एक रात में हुआ था.