Hindi, asked by s13438cmuskan12328, 4 months ago

स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by sakshishinde042003
2

Answer:

हमें अपने आप को, घर, आसपास के क्षेत्रों, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण को दैनिक आधार पर साफ करने की जरूरत है। बदलेंगे हम तो बदलेगा घर और समाज। आशा है कि तुम्हें मेरी बात आसानी से समझ आई होगी। अंत: अब से तुम भी अपने जीवन में इस अभियान को लागू कर दो ताकि तुमको देखकर बाकि लोग भी तुमसे कुछ सीखें।

Answered by anupamchaudhary
6

Answer:

अशोक नगर ,

चेन्नई |

16.12.15

प्रिय दीपक

सस्नेह !

आशा करता हूँ कि तुम सकुशलता से होंगे | मुझे यह मालूम हुआ है कि तुम आजकल स्वच्छता में बिलकुल भी ध्यान न देकर अपने गली के बच्चों के साथ सारा दिन खेलते रहते हो | घर आते ही खाना खाकर सो जाते हो |

मेरे मित्र ! ऐसे कैसे चलेगा ? स्वच्छता हमारे जीवन में एक महत्व पूर्ण विषय है | स्वच्छता और सफ़ाई के बिना हम ठीक तरह जी नहीं सकते हैं | हमे हर दिन अच्छी तरह नहा धो लेना चाहिए |इससे हम खुद स्वस्थ रहेंगे | सफाई और स्वच्छता भारत के सभी नागरिकों की एक सामाजिक ज़िम्मेदारी बनती है | तुम ने सुना होगा कि 2 अक्टोबर 2014 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान का शुभ आरंभ किया|

मुझे आशा है कि तुम अपनी स्वच्छता की आदतों में सुधार अवश्य लाओगे | माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना |

तुम्हारी सहेली

दीपा

Similar questions