Hindi, asked by annu100200, 10 months ago

स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी जुटाई( jutaia) ​

Answers

Answered by saloni766
1

Answer:

स्वच्छ भारत अभियान के लिए लगाए गए सेस (cess) से सरकार ने एक महीने में 329.6 करोड़ की रकम जुटाई है. वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को राज्यसभा को इसकी जानकारी दी.

स्वच्छ भारत अभियान के लिए फंड जुटाने के मकसद से सरकार ने 15 नवंबर से सभी टैक्सों में 0.5 फीसदी का सेस लगाया था. जो रिस्पॉन्स मिला है, सरकार पक्का गद्गद् होगी.

I hope it will help you...

Answered by pandeyami915
1

Answer:

Explanation:

सन्दीप कुमार पाण्डेय

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई और इस अभियान को नागरिक कर्तव्य से जोड़ कर राष्ट्रभक्ति की भावना से संजोया गया। हालांकि पिछली सरकारों ने भी इस तरह के कई प्रयास किये हैं लेकिन इस अभियान को मिल रहा व्यापक जनसहयोग और प्रचार-प्रसार, त्वरित और प्रभावी संचार क्रांति की ओर इंगित करता है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि स्वच्छ भारत अभियान और डिजिटल इण्डिया तथा इनके अन्तर्सम्बंधों का सम्यक अध्ययन किया जाये।

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य साल 2019 (गांधीजी की 150वीं जयंती) तक हर गांव, शहर, कस्बे को साफ करने का उद्देश्य, पक्के टॉयलेट, पीने का साफ पानी, कचरा निपटाने की ठोस व्यवस्था करना है। वर्ष 2019 तक भारत को खुले में शौच (ओडीएफ) की प्रवृत्ति से मुक्त बनाना होगा और यह उद्देश्य व्यक्तिगत, सामूहिक और सामुदायिक शौचालय के निर्माण के माध्यम से हासिल किया जाना है तथा स्वच्छ ग्राम पंचायत के जरिये ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के साथ गांवों को साफ रखे जाने, मांगानुसार सभी घरों को नलों के साथ जोड़कर सभी गांवों में पानी पाइपलाइन तक बिछाये जाने हैं। अभियान को सही तरीके से लागू करने के लिए 19 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता वैज्ञानिक रघुनाथ अनंत माशेलकर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक) कर रहे हैं। यह समिति विभिन्न राज्यों में स्वच्छता और पानी की सुविधा देने के सबसे श्रेष्ठ और आधुनिक तरीकों पर सुझाव सौंपेगी।

Please mark me as a brainliest

Similar questions