Hindi, asked by mamtapatidar7322, 4 months ago

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध संस्कृत मे 500 शब्दो मे​

Answers

Answered by Alone00160
3

Explanation:

भूमिका : स्वच्छ भारत अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गाँधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था। गाँधी जी ने लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करके और नारों के द्वारा अपने स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की कोशिश की थी लेकिन उस समय इसमें लोगों की रूचि न होने की वजह से वे असफल हो गए थे। महात्मा गाँधी जी की प्रेरणा के आधार पर भारत सरकार ने इस अभियान की शुरुआत की जिसके द्वारा स्वच्छ भारत के सपने को पूरा किया जा सके।

स्वच्छ भारत अभियान कब चलाया गया : स्वच्छ भारत अभियान को 2 अक्तूबर, 2014 को गाँधी जी की 145वीं जयंती पर नई दिल्ली के राजघाट (जहाँ पर गाँधी जी का अंतिम संस्कार हुआ था) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था लेकिन इसकी शुरुआत सालों पहले महात्मा गाँधी जी ने कर दी थी जो सफल नहीं हो पाई थी क्योंकि उस समय लोगों को स्वच्छता जैसे अभियान में रूचि नहीं थी।

स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा करने से पहले इस अभियान की पहल 25 सितंबर, 2014 को हो गई थी जिसके बाद 2 अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की गई थी।

शहरी क्षेत्रों में अभियान : शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हर नगर में ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की गई जिसके साथ-साथ लगभग एक करोड़ घरों को ढाई लाख से अधिक सार्वजनिक शौचालय और ढाई लाख सामुदायिक शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं।

सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की स्कीम रिहायशी इलाकों में की गई है जहाँ पर व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता होना मुश्किल है और इसी तरह से सार्वजनिक शौचालयों को भी बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि पर जगह-जगह बनाया गया है।

(और पढ़ें :  स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध , स्वच्छ भारत अभियान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें)

इस अभियान में ठोस कचरा प्रबंधन की लागत लगभग 7366 करोड़ रूपए है, 1828 करोड़ रूपए जन साधारण को जागरूक करने के लिए, 655 करोड़ रूपए सामुदायिक शौचालयों के लिए, 4165 करोड़ रूपए निजी शौचालयों के लिए खर्च किए गए हैं।

उपसंहार : स्वच्छ भारत अभियान को पूरे भारत की स्वच्छता के मिशन से शुरू किया गया था। स्वच्छ भारत अभियान सभी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि स्वच्छ भारत का मिशन केवल तभी तक संभव हो सकता है जब तक भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और इसे एक सफल अभियान बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दे। इस अभियान की पहल भारतीय कलाकारों ने की थी जिसके बाद संपूर्ण भारत में इसका जागरूकता के रूप में प्रसार हुआ था।

Answered by ajeitbhandari
4

Answer:

महाभियानं भारतगणराज्यस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्र मोदी-महाभागेन उद्घोषितम् । २०१४ तमस्य वर्षस्य अप्रैल-मासस्य द्वितीये (२ / १०/ २०१४) दिनाङ्के स्वच्छभारताभियानस्य आरम्भः अभवत् । २/१० दिनाङ्केभारतगणराज्यस्य पूर्वप्रधानमन्त्रिणः लाल बहादूर शास्त्री-महोदयस्य, राष्ट्रपितुः महात्मनः च जन्मदिवसत्वेन आभारतम् उत्सवः आचर्यते । तयोः महापुरुषयोः संस्मरणार्थं २/१० दिने तस्य स्वच्छभारताभियानस्य आरम्भः अभवत् ।

२०१४ तमस्य वर्षस्य अगस्त-मासस्य पञ्चदशे (१५/८/२०१४) दिनाङ्के स्वतन्त्रतादिनपर्वणि भारतगणराज्यस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्र मोदी-महाभागेन उद्घोषणा कृता आसीत् यत्, स्वच्छभारताभियानं २/१० दिनाङ्कात् महात्मजयन्तीपर्वदिनात् आरप्सयते इति । २०१४ तमस्य वर्षस्य अक्तूबर-मासस्य द्वितीये (२/१०/२०१४) दिनाङ्के नवदेहली-महानगरस्थे राजघाटे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भारतं न्यवेदयत्, "सर्वे स्वच्छभारताभियाने योगदानं यच्छन्तु" इति । तस्मिन् दिने स्वयं प्रधानमन्त्री स्वहस्ते मार्जनीं धृत्वा नवदेहली-महानगरस्थे मन्दिरमार्गे स्वच्छताकार्यं प्रारभत ।


mamtapatidar7322: 500 शब्दो मे
Similar questions