स्वच्छ भारत अभियान संवाद लेखन बताना है ना की नोट
Answers
★★★★★★★★★संवाद★★★★★★★★★★
सुरेश - तुमने देखा,आज हमारे क्षेत्र के एम.एल.ए आकर सफाई कर रहे है।
रमेश - हाँ ,में जानता हूँ।मुझे अखबार द्वारा मालूम हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भारत स्वच्छ अभियान चलाया गया है।इसके तहत देशवासियो को अपने देश की स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।अतः एम.एल.ए जी यहाँ आकर स्वच्छता अभियान को बल दे रहे है।
सुरेश - वाह भाई!यह तो बड़ी अच्छी शुरुआत है।में भी जाकर सफाई करवाता हूँ।
रमेश - हॉ,तो जाओ।में भी आपके साथ चलता हूँ।
सुरेश - सफाई होने से हमारा क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा और कूड़ा - करकट भी नही दिखेगा , न ही बीमारियाँ फैलेगी।
रमेश - यह तो सही बात है।चलो सभी मिलकर भी इस कार्य मे सहयोग देते है।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
Answer:
स्वच्छ भारत अभियान में छात्रों का योगदान स्वच्छता निभाने का है । सब विद्यालोयों के प्रबंधकदल अपने विद्यार्थीयों को स्वच्छता के बारे में सीखना चाहिए। आशुद्धता और परिणामी नष्टों के बारे में भी सिखाना चाहिए। अपने आसपास का पर्यावरण, अपने विद्यालयों और घर को स्वच्छ और साफ रखना सिखाना चाहिए।