Hindi, asked by kishorekhede474, 4 months ago

स्वच्छ भारत पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by dram63
7

Answer:

ANUCHED 1

स्वच्छ भारत अभियान– साफ सफाई के महत्तव को समझते हुए मोदी सरकार द्वारा 2 अकतुबर,2014 को स्वच्छ भारत की मूहीम शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत गलियों,सड़को, मोहल्ले,गाँव और शहर आदि की सफाई करना है। स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना गाँधी जी ने देखा था जिसे साकार करने की जिम्मेदारी नरेंदर् मोदी जी ने ली है। स्वच्छ भारत यानि कि स्वस्थ भारत। जिंदगी की भागदौड़ में लोग साफ सफाई की अहमियत भूलते ही जा रहे है। जहाँ देखो वही पर कूड़ा फेंक देते है जिससे कि सैकडों बिमारियाँ उत्पन्न हो रही है और लोग ज्यादा बिमार हो रह रहे है। पूरे भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार ने जगह जगह पर कूड़ेदान रखवाए हैं।घरों और दुकानों का कूड़ा लेने के लिए गाड़ी भेजी जाती है। सरकार के स्वच्छता अभियान ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया है। बहुत सारे सार्वजनिक शोचालय भी बनाए ताकि लोग खुले में शोच न जाए और गंदगी न फैले। अगर हमारे चारों तरफ साफ सफाई होगी तो सब कुछ बहुत सुंदर होगा और लोग भी स्वस्थ रहेंगे। कोई एक व्यक्ति पूरे देश को साफ नहीं रख सकता,हम सब को मिलकर ही यह काम करना होगा।

ANUCHED 2

भारत को स्वच्छ रखने का सपना सबसे पहले महात्मा गांधी जी के द्वारा देखा गया। उनकी इच्छा थी कि वह भारत को एक स्वच्छ और शांतिपूर्ण राष्ट्र बनाएं। 2014 में हमारे भारत देश के में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जयंती के दिन अर्थात 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली की 'वाल्मीकि बस्ती' से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की ताकि वे महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार कर सकें। स्वच्छ भारत अभियान को 2 नामों से जाना जाता है भारत मिशन और स्वच्छता अभियान। स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में हर तरफ स्वच्छता फैलाना है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों की स्वच्छता और ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। हम सभी भारतीय बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। हमें भी अपने चारों तरफ के वातावरण अपने घर और स्कूल विद्यालय बस स्टैंड रेलवे स्टेशन इत्यादि को स्वच्छ रखना चाहिए जिससे हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ बना रहे ।

'स्वच्छता का सपना होगा साकार, सबके द्वार'

>>>> MARK AS BRAINLIEST <<<<

Similar questions