Hindi, asked by mkshukla64p8zgb8, 1 year ago

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर निबंध

Answers

Answered by muskaansingh026
18
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने Clean India Mission अभियान का प्रचार करने के लिए 12 लोगों को चुना:

शिल्पा शेट्टीसचिन तेंडुलकरप्रियंका चोपड़ाबाबा रामदेवशाह रुख खानविद्या बालनशशि थरूरतारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीमअमिताभ बच्चनमृदुला सिन्हाकमल हसनविराट कोहलीमहेन्द्र सिंह धोनीभारत के सभी नागरिक

महात्मा गांधी को स्वच्छ देश बनाने का सपना था इसलिए उन्होंने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके।

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। इस मिशन के उद्धघाटन पे लगभग ३० लाख स्कूल और कॉलेज के छात्रों और सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने खुद सड़क साफ़ कर के की। मोदी जी ने 9 बड़ी हस्तियों के नाम घोषित किये जिन्हे लोगो को इस अभियान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई।

इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार वेस्ट मैनेजमेंट (Waste Management) तकनीकों को बढ़ाने के द्वारा स्वच्छता की समस्याओं का समाधान करेगी। स्वच्छ भारत आंदोलन पूरी तरह से देश की आर्थिक ताकत के साथ जुड़ा हुआ है।

Answered by Anonymous
10

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

★ जैसा कि, हम जानते हैं कि स्वच्छता क्या है, स्वच्छता का मतलब स्वच्छता है।

हमें खुद को साफ रखना बहुत आवश्यक है।

स्वच्छता केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं है, यह हमारी मानसिकता के लिए भी आवश्यक है।

अगर हम भौतिक शरीर के अंगों से और साथ ही मन और आत्मा से भी साफ हैं तो हम एक आदर्श इंसान हैं।

हम, मनुष्य पृथ्वी पर सबसे श्रेष्ठ जीव होने का ढोंग करते हैं लेकिन अगर हम शुद्ध नहीं हैं या आप हमारे मन और आत्मा से स्वच्छ कह सकते हैं तो यह हमारी श्रेष्ठता साबित नहीं होती है।

यदि हमारे बीच भाईचारा नहीं है तो हमें खुद को सर्वश्रेष्ठ प्राणी कहने का कोई अधिकार नहीं है।

उस समय कोई भी जानवर हमसे बेहतर है, क्योंकि एक जानवर में हम में से ज्यादा भाईचारा होता है।

अब, स्वच्छता की बात आती है कि स्वयं को स्वच्छ रखने का कार्य स्वच्छता के रूप में जाना जाता है।

हमें खुद को साफ रखना चाहिए, ताकि हम एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।

क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है।

★ हम खुद को कैसे साफ रख सकते हैं?

=> हम उचित स्वच्छता बनाए रखकर खुद को स्वच्छ रख सकते हैं।

• हम अपने पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखकर खुद को स्वच्छ रख सकते हैं।

• हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पानी, हवा और अन्य प्राकृतिक संसाधन साफ हैं या नहीं

आजकल हमारी सरकार भी हमारे पर्यावरण को साफ या स्वच्छ रखने की कोशिश कर रही है।

इसने बहुत सारे संकलन शुरू किए हैं, जो हमारे भारत को "द क्लीन इंडिया" बनाने में मदद करता है।

और यह स्वच्छ भारत "स्वस्थ भारत" का नेतृत्व करेगा। उस स्वस्थ भारत में हर कोई एक परिसंपत्ति होगा। किसी की देनदारी नहीं होगी। हर कोई एक खुशहाल जीवन छोड़ देगा। उस देश की आशा में।

Similar questions