Science, asked by Manjitsingj1034, 1 year ago

स्वच्छ, पारदर्शी जल सदैव पीने योग्य होता है। टिप्पणी कीजिए।

Answers

Answered by dualadmire
7

Answer:

ऐसा कहना बिल्कुल उचित नहीं होगा की हमेशा स्वच्छ दिखने वाला पारदर्शी जल पीने योग्य होता है।

Explanation:

स्वच्छ दिखने वाला जल ज़रूरी नहीं की कीटाणुओं से रहित हो, ना जाने कितने कीटाणु उस जल में मौजूद हों। ऐसे कीटाणु जो की नग्न आंखों से नहीं देखे जा सकते,हो सकता है पानी में मौजूद हों।

जैसे की तालाब या नदी के पानी की बात करें वह पानी दिखने में तो स्वच्छ लगता है और पारदर्शी भी होता है परंतु उसे पीना हानिकारक हो सकता है।

Answered by bhatiamona
9

Answer:

स्वच्छ, पारदर्शी जल सदैव पीने योग्य नहीं होता है। स्वच्छ,और  पारदर्शी जल में भी रोग जनित सूक्ष्म जीव उपस्थित हो सकते | यह भी हो सकता है , की इन में लेड जैसे कई अशुद्धियाँ घुली हो सकती हैं | अतः इसलिए यह सलाह दी जाती है की जल पीने से पहले इसे शुद्ध कर लेना चाहिए | जल को साफ करने के लिए R.O सीस्टम अथवा उबाल कर पीना चाहिए | हम साफ जल को नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है | ऐसा जल पीने से  हमें बहुत सारे रोग ओ सकते है |

Similar questions