स्वच्छ रहो मस्त रहो पर अनुछेद लिखिए । please
Answers
Answered by
6
नमस्कार दोस्त
_____________________________________________________________
स्वच्छता एक अच्छी आदत है कि सभी को स्वच्छ वातावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए होना चाहिए। हमारे प्रधान मंत्री ने "स्वच्छ भारत" या "स्वच्छ भारत अभियान 2013" नामक एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है। हमें यह समझना चाहिए कि यह न केवल हमारे प्रधान मंत्री का काम है, बल्कि यह समाज में रहने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सभी के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए।
यह घरों, स्कूलों, कॉलेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से शुरू किया जाना चाहिए ताकि देश में बड़े पैमाने पर साफ भारत क्रांति हो। हमें अपने, घर, हमारे परिवेश, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को हर रोज स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। हम सभी को स्वच्छता, महत्व और आवश्यकता के लक्ष्य को समझना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना चाहिए। कई विद्यालयों में स्कूलों में बच्चों की सफाई, स्कूल परिसर की सफाई, कक्षा की सफाई, सफाई पर पोस्टर, सफाई पर पोस्टर बनाने, गंदगी के अलग होने, निबंध लिखने, सफाई पर पेंटिंग, कविता पढ़ने, समूह चर्चा, दस्तावेजी वीडियो आदि जैसे स्कूलों में बच्चों में स्वच्छता का प्रचार किया जाता है। ।
__________________________________________________________
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
_____________________________________________________________
स्वच्छता एक अच्छी आदत है कि सभी को स्वच्छ वातावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए होना चाहिए। हमारे प्रधान मंत्री ने "स्वच्छ भारत" या "स्वच्छ भारत अभियान 2013" नामक एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है। हमें यह समझना चाहिए कि यह न केवल हमारे प्रधान मंत्री का काम है, बल्कि यह समाज में रहने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सभी के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए।
यह घरों, स्कूलों, कॉलेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से शुरू किया जाना चाहिए ताकि देश में बड़े पैमाने पर साफ भारत क्रांति हो। हमें अपने, घर, हमारे परिवेश, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को हर रोज स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। हम सभी को स्वच्छता, महत्व और आवश्यकता के लक्ष्य को समझना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना चाहिए। कई विद्यालयों में स्कूलों में बच्चों की सफाई, स्कूल परिसर की सफाई, कक्षा की सफाई, सफाई पर पोस्टर, सफाई पर पोस्टर बनाने, गंदगी के अलग होने, निबंध लिखने, सफाई पर पेंटिंग, कविता पढ़ने, समूह चर्चा, दस्तावेजी वीडियो आदि जैसे स्कूलों में बच्चों में स्वच्छता का प्रचार किया जाता है। ।
__________________________________________________________
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
RobertDowneyJR:
thanx
Answered by
3
Hi friend ✨✨✨
वाह !!वाह !!! नाम सुनकर ही कितना अच्छ| लग रहा है यह स्वच्छ भारत । हम अगर दूसरे देसो की बात करे तो वह कितने साफ़ है। लोग हमारे भारत को साफ़ सुथरा नहीं समझते होगां ।इसीलिय चलो भारत को स्वच्छ करना का कदम उठाते है।
यह अभियान महात्मा गांधी के 145 जन्मदिन के अवसर के दिन 2 अक्टूबर ,2014 को शुरू करा गया । मोदी जी ने इस अभियान मे अपने देश को साफ़ रखने का शपथ दिलाया पर बहुत से लोग इसका बिल्कुल ध्यान नही रख रहे ।।
मैं तो हमेशा लोगो को देखती हूँ की कुड़ा फैलाते ।खासकर की मेरी बड़ी बहन भी कूड़ादान में कूड़ा ना डाल कर रास्ते मे ही फैक २ही थी । मेंने कहा अपनी बहन को कृपया कर के यह मत डालिये।।।।
मैंने कहा मोदी जी इतना मेहनत कर रहे है इस अभियान को चलाने के लिए।।।
इसीलिए मैं आप सब से अनुरोध करती हूं कि स्वच्छ रखो ।।।।।
""""जब स्वच्छ रहेगा भारत ।तभी आगे बढ़ेगा।।।।""""""""
कृपा मेरा अनुरोध है आप सब से।।
रास्ते में थूके नही।कोई कर रहा है ऐसा तो उसे स्वच्छ भारत का महत्त्व बताये ।।।
कूड़े को कूड़ादान मे डाले।।।
Swach raho or maje sai raho.....
Hope it is helpful ✨✨✨✨✨
Here tanu ....
वाह !!वाह !!! नाम सुनकर ही कितना अच्छ| लग रहा है यह स्वच्छ भारत । हम अगर दूसरे देसो की बात करे तो वह कितने साफ़ है। लोग हमारे भारत को साफ़ सुथरा नहीं समझते होगां ।इसीलिय चलो भारत को स्वच्छ करना का कदम उठाते है।
यह अभियान महात्मा गांधी के 145 जन्मदिन के अवसर के दिन 2 अक्टूबर ,2014 को शुरू करा गया । मोदी जी ने इस अभियान मे अपने देश को साफ़ रखने का शपथ दिलाया पर बहुत से लोग इसका बिल्कुल ध्यान नही रख रहे ।।
मैं तो हमेशा लोगो को देखती हूँ की कुड़ा फैलाते ।खासकर की मेरी बड़ी बहन भी कूड़ादान में कूड़ा ना डाल कर रास्ते मे ही फैक २ही थी । मेंने कहा अपनी बहन को कृपया कर के यह मत डालिये।।।।
मैंने कहा मोदी जी इतना मेहनत कर रहे है इस अभियान को चलाने के लिए।।।
इसीलिए मैं आप सब से अनुरोध करती हूं कि स्वच्छ रखो ।।।।।
""""जब स्वच्छ रहेगा भारत ।तभी आगे बढ़ेगा।।।।""""""""
कृपा मेरा अनुरोध है आप सब से।।
रास्ते में थूके नही।कोई कर रहा है ऐसा तो उसे स्वच्छ भारत का महत्त्व बताये ।।।
कूड़े को कूड़ादान मे डाले।।।
Swach raho or maje sai raho.....
Hope it is helpful ✨✨✨✨✨
Here tanu ....
Similar questions
Social Sciences,
9 months ago
Business Studies,
9 months ago
Math,
9 months ago
Math,
1 year ago
Political Science,
1 year ago
Science,
1 year ago