Hindi, asked by pkj54, 6 months ago

"स्वच्छंदता" का जन्मदाता कौन है

Answers

Answered by harshit100064
3

Answer:

please follow me

Explanation:

फ़्रांसीसी क्रांति का युगप्रवर्तक नारा 'समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व' लम्बे अरसे तक स्वच्छंदतावादियों का प्रेरणा-स्रोत बना रहा। इस क्रांति के बौद्धिक नायक ज्याँ-ज़ाक रूसो को स्वच्छंदतावादी चिंतन की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है।

mark me as brainliest

Answered by vijayksynergy
0

बौद्धिक नायक ज्याँ-ज़ाक रूसो द्वारा स्वछंदतावाद के जन्मदाता माने जाते है।

Explanation:

भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए रूसो ने इस सिद्धांत को जन्म ही नहीं बल्कि उसे पाला भी!

  • वह कहते थे की दुनिया में नेकी होनी चाहिए और भ्रष्टाचार का अंत होना चाहिए।
  • उन्होंने अपनी आत्मकथा कन्फेशन में इसके बारे में चर्चा की है और कई परिभाषा भी दी है।

उन्होंने विश्व प्रेम भावना को भी उजागर करके सबको उदाहरण दिया। सारी दुनिया में लोगो को प्रेम बांटा।

Similar questions