Hindi, asked by ap7638337, 1 month ago

स्वच्छता अभियान अथवा गांव नहीं रहेगा विषय पर एक फीचर तैयार कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
18

स्वच्छता अभियान अथवा गांव नहीं रहेगा विषय पर एक फीचर तैयार कीजिए​

स्वच्छता अभियान नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य है , वातावरण के संतुलन को बना कर रखना है | शहर से गाँव तक यह संदेश पहुंचाना है | जितना हमारे आस-पास सफाई होगी , चारों तरफ़ ताजगी रहेगी | हमारा वातावरण अच्छा रहेगा हम कभी बीमार नहीं होंगे | हमारा देश उतनी ही तरक्की करेगा |

  स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। स्वच्छ रहने से  सब कुछ अच्छा लगता है आस -पास ताज़गी बनी रहती है , हर काम करने कोई मन करता है | जब मनुष्य स्वच्छ रहता है तो उसमें एक तरह की स्फूर्ति और प्रसन्नता होती  है। हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिए  और गंदगी को हमेशा के लिये हर जगह से हटा देना चाहिए|  

Answered by Anonymous
1

Answer:

गाँव के वातावरण को स्वच्छ रखे बगैर हम स्वच्छता को अपनी शैली नहीं बना पाएँगे। उदाहरण के लिए हम लोग अपने घरों को साफ रखते हैं लेकिन कूड़ा सड़कों पर फेंक देते हैं। ... गाँव में नालियों का अभाव पानी का जमाव कर सकता है जिससे मच्छर पैदा होंगे। इसलिए हमें वातावरण साफ रखना चाहिए।

Similar questions