Hindi, asked by nasri7567, 11 months ago

स्वच्छता-अभियान पर माँ-बेटी के संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by PravinRatta
38

स्वच्छता अभियान पर मां बेटी के बीच में संवाद

बेटी: मां, यह स्वच्छता अभियान क्या है?

मां: यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना है।

बेटी: इसमें क्या होगा?

मां: इस योजना के तहत देश के सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य रखा गया है।

बेटी: क्या इससे फायदा होगा?

मां: देखो, सफाई किसी सरकार द्वारा नहीं किया जा सकता है। यह मुहिम तभी रंग लाएगी जब देश के नागरिक खुद इसमें जुड़ेंगे तथा स्वच्छता के प्रति खुद भी जागरूक होने तथा दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

बेटी: अच्छा इसलिए कई बार स्वच्छता का संदेश देते हुए जुलूस निकालें जाते हैं।

मां: हां यह इसलिए किया जाता है क्योंकि लोगों में समझदारी आए तथा वो अपने आस पास सफाई रखें ताकि बीमारी ज्यादा ना हो।

Answered by aartigupta487
3

Explanation:

बेटी-मां आज हमारे क्षेत्र के पार्षद आकर पार्क की सफाई करने वाले हैं।

मां-ये तो बहुत अच्छी बात है।

बेटी-ऐसा वो क्यों कर रहे हैं।

मां-हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने भारत को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता भारत अभियान शुरू किया है। पार्षद जी पीएम की इसी योजना के चलते सफाई करने आ रहे हैं। इससे दूसरे लोग भी जागरूक होंगे।

बेटी-तो फिर हमें भी अपने घर और आस—पास की सफाई रखनी चाहिए।

Similar questions