स्वच्छता अभियान संवाद लेखन
Answers
Answered by
17
★★★★★★★★★संवाद★★★★★★★★★★
सुरेश - तुमने देखा,आज हमारे क्षेत्र के एम.एल.ए आकर सफाई कर रहे है।
रमेश - हाँ ,में जानता हूँ।मुझे अखबार द्वारा मालूम हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भारत स्वच्छ अभियान चलाया गया है।इसके तहत देशवासियो को अपने देश की स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।अतः एम.एल.ए जी यहाँ आकर स्वच्छता अभियान को बल दे रहे है।
सुरेश - वाह भाई!यह तो बड़ी अच्छी शुरुआत है।में भी जाकर सफाई करवाता हूँ।
रमेश - हॉ,तो जाओ।में भी आपके साथ चलता हूँ।
सुरेश - सफाई होने से हमारा क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा और कूड़ा - करकट भी नही दिखेगा , न ही बीमारियाँ फैलेगी।
रमेश - यह तो सही बात है।चलो सभी मिलकर भी इस कार्य मे सहयोग देते है।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
Similar questions