Hindi, asked by sachinparab197821, 9 months ago

स्वच्छता का महत्त्व समझाते हुए अपने
मित्र को पत्र लिखिए।
pls tell the correct answer ​

Answers

Answered by deepmalakushwah20475
3

Answer:

(आपका पता)

23 अगस्त ,2020

प्रिय मित्र,

स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।

हर सुबह जैसे ही हम उठते हैं हमें अपने दांतो को साफ करना चाहिए, अपना चेहरा, हाथ और पैर धोना चाहिए।यह स्वस्थ रहने और शांति से जीवन जीने का तरीका है।हमें स्वच्छता के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए, स्वच्छता उतनी ही आवश्यक है जितना हमारे लिए भोजन हवा और पानी इन सब के बिना हमारा जीवन बिलकुल अधूरा है और इसी प्रकार स्वच्छता के बिना हमारा जीवन अधूरा है ।ऐसा कहा जाता है कि जहां स्वच्छता होती है वहां पर ईश्वर का वास होता है।हम स्वच्छता को विभिन्न प्रकारों में विभाजित कर सकते हैं।जैसे- कपड़े की सफाई, सड़कों की सफाई, घरों की सफाई, आसपास की सफाई, व्यक्ति की सफाई, व्यक्तिगत सफाई आदि।स्वच्छता एक स्वच्छ आदत है जो हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है।

तुम्हारी/तुम्हारा मित्र

(आपका नाम)

Similar questions