Hindi, asked by atharvj946, 4 months ago

स्वच्छता का महत्व हिंदी निबंध​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास, पर्यावरण, तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते हैं। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपड़े पहनना चाहिये। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है।

Answered by poojasourabh5640
5

Answer:

स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास, पर्यावरण, तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते हैं। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपड़े पहनना चाहिये। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है।

स्वच्छता का अर्थ होता है – हमारे तन, मन को और आसपास के चारो तरफ की साफ सफाई रखना | हर इंसान को स्वच्छ रखनी चाहिए |

जब हर कोई इंसान स्वच्छता रखेगा तभी वो हर बिमारियों से मुक्त रहेगा | उसको कोई बिमारी नही हो जाएगी | हर इंसान को अपने बच्चो को भी स्वच्छता के बारे में बताना होगा | हर इंसान को स्वच्छता का महत्व जानना जरुरी है |

स्वच्छता हर मनुष्य के जीवन में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तरीके से स्वस्थ रहने के आवश्यक होती है | हर इंसान स्वच्छता खुद करनी चाहिए |

भारत के संस्कृति में ऐसा माना गया है की जहा पे स्वच्छता रहती है वहा पे लक्ष्मी का निवास होता है | भारतीय धर्मो में साफ सफाई के बारे में बहुत उपदेश दिए गए है |

देश में कई जगह पे और मंदिरों में बहुत गन्दगी दिखाई देती है | धार्मिक स्थल पर अलग – अलग प्रकार के कार्यक्रमों पर बहुत सारे भक्त लोग वहाँ पहुचते है | लेकिन स्वच्छता के महत्व के बारे में पता रहकर भी वो जैसे पता नही वैसे दिखाते है और वहा पर बहुत गन्दगी फैलाते है |

स्वच्छ शरीर के लिए और मन के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी होती है | आज के दुनिया में स्वच्छता का बहुत महत्व है | स्वच्छता की वजह से आचार और विचार में शुद्धता रहती है

Explanation:

may it hlp u

Similar questions