स्वच्छता के महत्व पर एक अनुच्छेद लिखिए(शब्द संख्या लगभग 100 हो )
Answers
Answer:
स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। ... यह स्वस्थ रहने और शांति से जीवन जीने का तरीका है। हमें स्वच्छता के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए, स्वच्छता उतनी ही आवश्यक है जितना हमारे लिए भोजन हवा और पानी इन सब के बिना हमारा जीवन बिलकुल अधूरा है और इसी प्रकार स्वच्छता के बिना हमारा जीवन अधूरा है ।
I hope you help is it
Please following me
स्वच्छता के महत्व पर अनुच्छेद
स्वच्छता जिसका तात्पर्य अपने आस पास साफ़ सफाई रखने से है । स्वच्छता सभी के लिए बहुत आवश्यक है। केवल घर की साफ़ सफाई करने और सिर्फ नहाने-हाथ -धोने से कोई स्वच्छ नही होता। स्वच्छता से आशय पूरे शहर, हमारे आस पड़ोस और मोहल्ले की सफाई से है । अगर मनुष्य स्वच्छता का पालन हर रोज़ और हर समय करेगा , तो वह सभी प्रकार की बीमारियों से दूर रहेगा और स्वस्थ रहेगा । इसलिए हमें अपने घर के प्रत्येक सदस्य से लेकर सभी जानकर लोगो को स्वच्छता के विषय में जागरूक करना चाहिए । यदि हम स्वच्छता रखेंगे तो सभी का मन और मस्तिष्क खुश रहेगा और हर कार्य में मन लगा रहेगा । स्वच्छता को अपनाने से ही मनुष्य एक सभ्य और रोगमुक्त समाज का निर्माण कर सकता है । इसलिए हम सभी को एकजुट होकर स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए और मनुष्य होने का दायित्व निभाना चाहिए । सरकारे अपनी ओर से सारे प्रयत्न कर रही है । हमे भी स्वच्छता अभियान में पूरे दिल से सहयोग देना चाहिए और अपने कर्तव्यों के लिए और उसके प्रति सचेत रहना चाहिए।
For more questions
https://brainly.in/question/6017888
https://brainly.in/question/14787288
#SPJ3