History, asked by sadikachaudhary, 2 months ago

स्वच्छता मेरा कर्तव्य पर निबंध​

Answers

Answered by sukhwinderm9
0

स्वच्छता एक सामाजिक और सांस्कृतिक रूपांतरण है. यह लोगों व देश के आर्थिक रूपांतरण से ज्यादा नहीं तो कम महत्त्वपूर्ण भी नहीं है.स्वच्छता एक सामाजिक और सांस्कृतिक रूपांतरण है. यह लोगों व देश के आर्थिक रूपांतरण से ज्यादा नहीं तो कम महत्त्वपूर्ण भी नहीं है.इसलिए आधुनिक भारत के निर्माताओं में गांधी वह पहले राजनीतिक-संत हैं, जिन्होंने राजनीतिक स्वाधीनता पर स्वच्छता को तरजीह दी और मनुष्य के समस्त आचार-विचार में उसके निर्विवाद महत्त्व को रेखांकित किया. उनके मुताबिक साफ-सफाई का संबंध मनुष्य की सभ्य-जीवन शैली और उसकी गुणात्मक मानसिक उपलब्धि से है. इसलिए स्वच्छता के प्रति हमारा नजरिया निजी और समाज के प्रति हमारे ख्यालात को जाहिर करता है. स्वच्छता के प्रति गांधी के इतने प्रबल आग्रह को देखते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार ने उनकी जयंती दो अक्टूबर और अपने महत्त्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को जैसे एक कर दिया है. इसके तहत पूरे देश में ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसा करने वाले नरेन्द्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के पहले साल ही लाल किले से गांवों व शहरों में स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा की थी. और अब तो प्रधानमंत्री ने उस अभियान को ‘न्यू इंडिया’ के सपने से भी जोड़ कर उसे बड़ा आयाम दे दिया है. यह चकाचक नया भारत मोदी सरकार का नया दर्शन है.

Similar questions