स्वच्छता पर संवाद ,विराम चिह्न के सहित
Answers
Answered by
19
स्वच्छता अभियान
संवाद लेखन
( दो मित्र राम और श्याम आपस में संवाद करते हुए ।)
- राम - अरे भाई श्याम ! हमारे देश में स्वच्छता अभियान कैसे शुरू हुई ?
- श्याम - मित्र ! हमारे वर्तमान प्रधानंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए, उनके सपनों को पूरा करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की।
- राम - हां , तुमने सही कहा। इससे हमारे समाज के साथ साथ समूचे देश का निर्माण होता है।
- श्याम - हां, जब हम स्वच्छ रहेंगे और अपने आस पास स्वच्छता रखेंगे, तभी सभी स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं।
- राम - हां, और हमें दूसरों को भी इसमें भागीदार बनने के लिए जागरूक करना चाहिए।
- श्याम - शत प्रतिशत सही बात कही तुमने ।
Similar questions