Social Sciences, asked by 968510873, 3 months ago

स्वच्छता से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by arthkunder33
5

स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है।

Answered by vijayksynergy
0

वह सभी प्रावधान जो मलमूत्र एवं कोई भी प्रकारकी प्रतिकूल स्थिति से दूर रहता है उसे स्वच्छता कहते है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वच्छता को कई प्रकार से परिभाषित किया हैं.

  • लोगों को स्वच्छता के लिए शौचालयों व दूषित पानी को स्वच्छ करने के साधनों व उपायों को करने की आवश्यकता है.
  • स्वच्छता का सामान्य आशय उन प्रावधानों सुविधाओं और सेवाओं से है जो मानव के मल मूत्र और कचरे का सुरक्षित निस्तारण करते हैं.
  • बहुत से व्यवसायी लोग इस बात पर सहमत है कि स्वच्छता पूर्ण रूप से एक बड़ा विचार है कि इसमें निम्नलिखित बातों में सम्मिलित हैं.

अस्वछता से होने वाले दुष्परिणाम:

  • अस्वछता से पर्यावरण में प्रदुषण फैलता है।
  • बीमारिया उत्पन्न होती है।
  • लोगो के शरीर में असर होता है।

स्वच्छता से होने वाले परिणाम:

  • स्वच्छता से निरोगी और आरामदायक जीवन जी सकते है।
  • स्वच्छता प्रणाली से लोगो में पर्यावरण के प्रति भावना का निर्माण होता है।
Similar questions