India Languages, asked by omkar709, 11 months ago

सुवचन के आधार पर कहानी लेखन: - पढेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार |​

Answers

Answered by ananyas37
11

बेटियां -बेटियां ।सचमुच कितनी प्यारी होती है बेटियां। वह घर पर होती है तो घर आंगन खिल उठता है। वह नहीं होती है घर पर तो घर सूना होता है। आज सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अत्यधिक प्रयास कर रही है। कहीं पर बेटियों को शिक्छित करने के लिए सरकार ऐड़ी- चोटी एक कर दे रही है। ताकि,कोई पीढ़ी अब अशिक्छित न रह जाएं।

अगर बेटियां पढ़ेगी -लिखेगी तो वह किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। वह अपनी सोच से अपने जीवन के फैसले ले पाएगी। स्वरोजगार भी कर सकेगी।

इसलिए बेटियों को पढ़ना अवश्य चाहिए। एक बेटी के पढ़ने से कई पीढ़ियां शिक्छित हो सकता है।

बेटी है हमारा कल और हमारा आज भी।अगर हमारे आज को कल के लिए तैयार किया जाएं तो वह हीरे की तरह चमकेगी और पूरे कुल का नाम रोशन करेंगी।

Answered by darshansinghchauhan9
11

Explanation:

it hope it will help you please like

Attachments:
Similar questions