Hindi, asked by Mathematics1827, 1 year ago

स्वछता का महत्व विषय पर माँ पुत्र का संवाद

Answers

Answered by blesson66
1

Answer:

- माँ! नीचे देखो हमारे क्षेत्र के एम.एल.ए. आकर सफाई कर रहे हैं।

माँ- हाँ मैं जानती हूँ। तुम्हारे पापा ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है। इसके तहत देशवासियों को अपने देश की स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अतः एम.एल.ए. जी यहाँ आकर स्वच्छता अभियान को बल दे रहे हैं।

बेटी- वाह माँ! यह तो बड़ी अच्छी शुरूआत है। मैं भी जाकर सफाई करती हूँ।

माँ- हाँ जाओ।

Similar questions