Hindi, asked by sk9013525, 3 months ago

साँवले सपनों की याद पाठ में किस प्रधानमंत्री का उल्लेख है? *

1.लालबहादुरशास्त्री

2. इन्दिरागाँधी

3.चौधरीचरणसिंह

4.राजीवगाँधी

Answers

Answered by vikasbarman272
0

साँवले सपनों की याद पाठ में प्रधानमंत्री चौधरीचरणसिंह का उल्लेख है I

  • सलीम अली ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के समक्ष केरल में साइलेंट-वैली खतरों का मुद्दा उठाया था। इसी सन्दर्भ में उनके नाम का उल्लेख यहाँ किया गया है।
  • 'सावले सपनों की याद' एक लिखित एक ग्रंथ है, जो पक्षी विज्ञानी सलीम अली के जीवन पर केंद्रित है। वे किस प्रकार पक्षियों के प्रति संवेदनशील हुए तथा उन्होंने पक्षियों के संरक्षण के लिए क्या कार्य किए, इसका वर्णन इस पाठ में किया गया है।
  • सावले सपनों की याद' पाठ से हमें यह सीख मिलती है कि हमें पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। इस प्रकृति में जितना हमारा जीवन अनमोल है, उसी प्रकार प्रकृति के अन्य प्राणियों जैसे पशु-पक्षियों का भी जीवन अनमोल है। उन्हें भी अपना जीवन जीने का अधिकार है।

अन्य विकल्पों की जानकारी -

1.लाल बहादुर शास्त्री : वे भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे।

2. इन्दिरा गाँधी : वे भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रहीं l

4.राजीव गाँधी : वे भारत के सातवें प्रधानमन्त्री थे l

For more questions

https://brainly.in/question/22423955

https://brainly.in/question/21171112

#SPJ1

Similar questions