'स ाँवले सपनों की य द' पाठ सालिम अिी की पर्ाावरण के प्रलि ल िंिा को व्र्क्त करिा हैपर्ाावरण को ब ाने के लिए आप कै से र्ोगदान दे
सकिे हैं? 200-250 शब्दों मेंलिखकर व ल त्रों के माध्र्म से अपने लव ार स्पष्ट कीलिए I
Answers
Answered by
4
सही प्रश्न इस प्रकार होगा...
¿ ‘साँवले सपनों की याद’ पाठ सलीम अली की पर्यावरण के प्रति चिंता को व्यक्त करता है। पर्यावरण को बचाने के लिए आप कैसे योगदान दे सकते हैं ?
✎... जैसा ‘सांवले सपनों की याद’ पाठ में सलीम अली ने पर्यावरण के लिए किया, वैसे ही हम पर्यावरण के बचाने के लिए अनेक तरह से योगदान दे सकते हैं।
- हमें अपने वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए नियमित रूप से पेड़ लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण में अधिक से अधिक हरियाली हो और वायुमंडल शुद्ध हो।
- हमें अपने जल के स्रोतों का भी संरक्षण करना होगा। जल का सावधानी से उपयोग करते हुए जल की बर्बादी से बचना होगा।
- हमें वनो की कटाई को रोकना होगा। वन हमारी संपदा हैं, यदि वन कम होते गए तो पर्यावरण भी नष्ट होता जाएगा।
- हमें साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान होगा ताकि हम अपनी पृथ्वी को गंदा होने से बचाएं।
- हमें प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों से भी निपटना होगा ताकि हमारा पर्यावरण अधिक से अधिक शुद्ध हो और हमें शुद्ध हवा पानी मिल सके।
- हमें प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करना होगा। प्यास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है, यदि हम कम प्लास्टिक का प्रयोग कम करेंगे तो मांग कम होने पर प्लास्टिक का उत्पादन भी कम होगा और हमारे पर्यावरण को प्लास्टिक के नुकसान से राहत मिलेगी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
सलीम अली ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए किस रूप में भूमिका निभाई?
https://brainly.in/question/17513842
सलीम अली के अनुसार मनुष्य को प्रकृति की तरफ किस दृष्टि से देखना चाहिए?
https://brainly.in/question/19483300
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions