Hindi, asked by arshad114, 11 months ago

स्वमत - अगर तुम्हें "पर्वतारोहण "का मौका मिले तो

Answers

Answered by mscheck980
18

Answer:

अगर तुम्हें "पर्वतारोहण "का मौका मिले तो  

मैं इसमें अपना कैरियर बनाऊँगा क्योकि इसमें इंजीनियरिंग, जीपीएस ट्रैकिंग, मैप रीडिंग इत्यादि सिखाया जाता हैं। हम इस कैरियर प्रकृति की सुंदरता आनंद ले सकते हैं। इसमें हम अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं और हम इसे एक बिज़नेस भी बना सकते हैं। साथ ही प्रकृति में रूचि तथा आनंद आता है तो पर्वतारोहण के पेशे में जाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और अनुभव होने पर आप इसे बिजनेस भी बना सकते हैं  

Answered by PravinRatta
6

अगर मुझे पर्वतारोहण का मौका मिले तो ये मेरे लिए सुनहरा मौका होगा। इसके कारण निम्नलिखित हैं:-

1) पर्वतारोहण हमेशा से मेरा शौक रहा है

2) ये कुछ अद्भुत अनुभव प्रदान करता है

3) इससे हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है

4) प्रकृति के सौंदर्य को सामने से देखने का सुनहरा पल प्राप्त होता है जब हम किसी पर्वत पर चढ़ाई कर रहे होते हैं।

5) इससे हमें हिम्मत मिलती है और मुश्किल वक़्त में जल्द कोई रास्ता खोजने का जज्बा आता है।

6) यह एक साहस पूर्ण कार्य है जो हमारे लिए लाभदायक है।

Similar questions