स्वमत गरीब और अमीर कम करने के उपाय
Answers
Answer:
बहुत से धनी लोग भी भय और असुरक्षा के माहौल में जीते हैं, साथ में वे अपनी संपत्ति को पर्याप्त भी नहीं मानते. जो उनके पास है उसे खोने का डर, या ठगी की वजह से नुकसान को रोकने के लिए वे मास्क, छुपाने या संपत्ति की तुलना में गरीब दिखने की कोशिश करते हैं. संपत्ति को लेकर यह असुरक्षा अमीरों में अपने वर्थ को लेकर कमजोर सोच से आती है या बहुत संपत्ति जुटाने लायक नहीं होने के कॉम्प्लेक्स से आती है. अमीरों में वित्तीय असुरक्षा दरअसल अब गंभीर मानसिक बीमारी की शक्ल ले चुकी है.
गरीब लोग रोज की जरूरतों को पूरी नहीं कर पाने की वजह से झेलने वाली मुसीबत को वित्तीय असुरक्षा मानते हैं. भविष्य के लिए अनिश्चित माहौल, नियमित आय की कमी, मानवीय और प्राकृतिक आपदा से जोखिम, अवांछित बीमारी और अपराध या हिंसा में फंसने के डर की वजह से उन्हें काफी चिंता रहती है. कई स्टडी में पाया गया है कि पुरे देश में सामाजिक सूचकांकों को बेहतर बनाकर लोगों के इस डर पर काबू पाया जा सकता है. इसमें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से उनके जीवन को बेहतर बनाना शामिल है.