Hindi, asked by shaileshsawant130719, 4 months ago

स्वमत-जरूरतमंदो की मदद करना हमारा कर्तव्य है विषय पर ३-४ वाक्यों में अपने विचार लिखो ​

Answers

Answered by shivamsharma1256
1

Answer:

क्यों करूं दूसरों की मदद? मुझे क्या मिलेगा? मेरी कौन मदद करता है? मैंने ही सबका ठेका लिया है? ऐसी कई बातें बोलने व सुनने में आती हैं, जब दूसरों की मदद करने का सवाल उठता है। भूल जाते हैं कि यह और कुछ नहीं, इस धरती को अपने और दूसरों के रहने के लिए बेहतर बनाने की दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं।

महान अमेरिकी मुक्केबाज मोहम्मद अली से किसी ने पूछा कि हमें दूसरों की मदद क्यों करनी चाहिए? उन्होंने कहा, ‘दूसरों की मदद करना धरती पर आपके कमरे का किराया है, जो आपको देना ही चाहिए।’ जवाब लाजवाब है। मकान में रहना है तो किराया देना ही पड़ता है। हालांकि यह धरती हमारी बनायी दुनिया की तरह हवा, पानी और मिट्टी का हिसाब नहीं रखती, बावजूद आप क्या हैं? और इस धरती पर क्यों हैं? इसे जानने का रास्ता अरसे तक दूसरों से अनजान रहकर नहीं पाया जा सकता। यह बात पाप-पुण्य, प्रशंसा और धार्मिक उपदेश की नहीं, हमारे अपने अस्तित्व को बनाए रखने की शर्त है।

thank you ☺️

Similar questions