Hindi, asked by shiranameg, 1 month ago

स्वमत लिखो : यदी आपका मालिक आपके काम का सही वेतन न देता तो ​

Answers

Answered by kashishtejwani867
0

Answer:

याद आपका मालिक आपके काम को सही वतन और देता तो आपके मास पैसे कमने का कोई तारिका नहीं होता तो आपके घर में खाना पानी नहीं आ पाता और आपको भुके पेट सोना पद जिस से आपको तकलेफ हो शक्ति है

Explanation:

PLZ MARK ME AS BRAINLEST

Answered by akankshabharatiyasl
0

Answer:

कहा जाता है कि सुबह से लेकर शाम तक मालिक की सेवा करने वाला नौकर मालिक के सभी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी रखता है। वह जब चाहे उन जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर सकता है। यही काम मालिक भी कर सकता है, परंतु हृदय से जुड़े रिश्तों में विश्वास होता है, उसमें विश्वासघात कभी नहीं होता। कई बार यह देखने को मिलता है कि मालिक अपने नौकर को अपने घर के सदस्यों की तरह ही मानता है और परिवार के सदस्य की तरह उसको भी सम्मान देता है। उसकी इच्छाओंव जरूरतों को बिना उसके कहे ही समझ लेता है। उसकी अच्छी-बुरी परिस्थितियों में उसके साथ खड़ा होता है। वह न केवल उसकी आर्थिक सहायता बल्कि सामाजिक व मानसिक सहायता भी करता है। उसके इसी स्वभाव का परिणाम उसे नौकर से दोगुना होकर मिलता है। नौकर-मालिक के बीच का यही अपनापन व व्यवहार ही उन्हें एकदूसरे के प्रति ईमानदार बनाए रखता है। वे दोनों हृदय से एक-दूसरे के करीबी बनकर रहते हैं। स्वयं के विकास के साथ-साथ सामाजिक व मानवीय मूल्यों के विकास के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए।

Similar questions