२) स्वमत -
३) ‘मेरी अभिलाषा’ विषय पर लगभग
छह से आठ पंक्तियों में लिखिए ।
Answers
Answered by
19
hey mate
मेरी अभिलाषा (पंक्तियाँ) ⬆
(ANSWER IS IN ATTACHMENT)
Hope it helps uh
मेरी अभिलाषा (पंक्तियाँ) ⬆
(ANSWER IS IN ATTACHMENT)
Hope it helps uh
Attachments:
Answered by
22
Answer:
मेरी अभिलाषा
Meri Abhilasha
बचपन से ही हमसे एक सवाल लगातार किया जाता है कि हम बड़े हाकर क्या बनेंगे? हमारे माता-पिता भी हमें हमारे भविष्य के सपने दिखाते। हैं। मेरे माता-पिता के बढ़ावे से मैं भी कुछ बनने का सपना देखता हूँ।
मैं तीसरी कक्षा का छात्र हैं पर अपनी चित्रकारी से मैंने अपने बड़ों को बहुत प्रसन्न किया है। मेरे चित्रों को हमारे वार्षिक उत्सव में भी लगाया गया था।
मेरे माता-पिता दिल्ली के प्रसिद्ध हॉल में मेरे चित्रों की प्रदर्शनी करने की तैयारी कर रहे हैं। मैंने एक महान चित्रकार से इस कला में शिक्षा लेनी शुरू की है। सभी कहते हैं कि मेरी आयु के विपरीत मेरे चित्र बहुत भावुक होते हैं।
मैं बड़े होकर भी चित्रकारी में नए कीर्तिमान बनाना चाहता हूँ। मुझे अपने बड़ों के सहयोग और अपनी लगन पर पूरा विश्वास है।
Similar questions