Hindi, asked by Aaskakesarwani12, 3 months ago

स्वमत समय मूल्यवान है इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by shrutianand26
6

Explanation:

सभी कार्यों को करने का अलग-अलग समय होता है अव्यवस्थित कार्य हमारे जीवन में बहुत उलझन और परेशानियां लाता है लेकिन यही काम अगर हम सोच विचार कर प्रस्तुत करके करें तो हमें हमारे कामों में समय प्रबंधन से एक दक्षता मिलती है इसे हमारे कार्य की प्राथमिकता बढती है और कार्य सही समय पर होता है समय का प्रबंधन करने के लिए हमें हमारे रोज की दिनचर्या को रोज की बातों को एक डायरी में लिखे इससे आपको पता चलेगा कि आप आपकी कितनी उपयोगी बातों को कितना समय देते हो और कितना समय और अनुउपयोगी बातें को देते हैं किसी भी कार्य को करने के लिए समय की योजना बनाकर कार्य करें उसके अनुसार ही अपने कार्यों का निष्पादन करें इस प्रकार समय प्रबंधन हमारे जीवन के प्रति कार्य को एक क्रम देकर कार्य की प्राथमिकता को स्वयं ही तय कर देता है.

hope it's helpful

please mark me brainlist

Similar questions