Hindi, asked by yash28080879, 1 month ago

सावन के पहले दिन की हार्दिक शुभकामनाएं ​

Answers

Answered by beenachauhan0583
3

Answer:

आपको भी हार्दिक शुभकामनाएँ

Answered by trupti0001
6

धन्यवाद

भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सबसे बड़े पर्वों में से बहुत खास हैं सावन के सोमवार। हर साल की तरह इस बार भी शिवभक्‍त सावन महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे बता दें कि इस साल सावन महीने की शुरुआत बहुत खास है, क्‍योंकि इसके पहले दिन ही यानि 6 जुलाई को सोमवार है। इस दिन लोग उपवास करते हैं और शिवालय में जाकर दूध, दही, शहद से शिवलिंग का अभिषेक करके बेलपत्र, फल, फूल आदि भगवान को अर्पण करते हैं। इस साल कोरोना संकट के कारण देश के ज्‍यादातर इलाकों में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। ऐसे में घर पर रहकर ही सावन की विधिवत पूजा करें और सभी को भेजें सावन की शुभकामनाएं..., ताकि आप के साथ ही आपके अपनों पर बरसे भगवान शिवशंकर की कृपा।

Similar questions