Hindi, asked by chinttuchoudhary2000, 11 months ago

सावन पर निबंध in about 350-450 words

Answers

Answered by s5031523p
2

ANSWER: हिंदू धर्म में श्रावण मास का बहुत बड़ा महत्व है। यह बहुत ही पवित्र माना गया है। शास्त्रों में भी श्रावण मास को काफी महत्व दिया गया है। यह अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक जुलाई और अगस्त के बीच का महीना होता है। अगर इस महीने की विशेषताओं की बात करें तो कई अहम बातें सामने आती हैं। आइये डालतें हैं एक नजर...

श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। इस मास में भोले शंकर की पूजा का विशेष महत्व दिया गया है। यह हिंदू पंचांग का पांचवां महीना है, जिसे सावन के नाम से भी जाना जाता है। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक यह जुलाई और अगस्त में आता है। इसी महीने में आने वाले सोमवार के व्रत को अहमियत दी गई है।  

दरअसल सावन का महीना भगवान शंकर को काफी पसंद है। इसलिए भक्तजन इस महीने में व्रत रखते हैं। इस महीने में सावन स्नान की परंपरा है, जिसे पिछले कई दशकों से लोग निभाते हुए आ रहे हैं। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा के दौरान बेल पत्र से पूजा-अर्चना की जाती है और जल चढ़ाया जाता है।

Similar questions