Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

स्वप्ना ने अपनी रूई कुर्नूल के रूई-बाज़ार में न बेचकर व्यापारी को क्यों बेच दी?

Answers

Answered by nikitasingh79
19

स्वप्ना ने अपनी रूई कुर्नूल के रूई-बाज़ार में न बेचकर व्यापारी को इसलिए  बेच दी क्योंकि स्वप्ना एक छोटी किसान थी । फ़सल शुरू करने के समय उसने व्यापारी से सामग्री खरीदने के लिए (बीज, खाद और कीटनाशक) ₹2500 बहुत अधिक ब्याज पर ऋण लिया था । उस वक्त व्यापारी ने उससे वादा करवा लिया था कि वह अपने सब रूई व्यापारी को ही बेचेगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (बाज़ार में एक कमीज़ ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14576157#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

वस्त्र निर्यातक कारखाने में काम करने वाले मज़दूरों के काम के हालात और उन्हें दी जाने वाली मजदूरी का वर्णन कीजिए। क्या आप सोचते हैं कि मज़दूरों के साथ न्याय होता है?

https://brainly.in/question/14577228#

ऐसी किसी चीज़ के बारे में सोचिए, जिसे हम सब इस्तेमाल करते हैं। वह चीनी, चाय, दूध, पेन, कागज़, पेंसिल आदि कुछ भी हो सकती है। चर्चा कीजिए कि यह वस्तु बाजारों की किस श्रृंखला से होती हुई, आप तक पहुँचती है। क्या आप उन सब लोगों के बारे में सोच सकते हैं, जिन्होंने इस वस्तु के उत्पादन व व्यापार में मदद की होगी?

https://brainly.in/question/14577254#

Answered by shyamawati12
8

this is a right answer pls vote me

Attachments:
Similar questions