Biology, asked by chandrawanshia23, 3 months ago

स्वपोषी एवं परपोषी में क्या अंतर है​

Answers

Answered by shubhamtadiyal2005
1

Answer:

किसी भी जीव द्वारा भोजन ग्रहण करने की प्रक्रिया ‘पोषण प्रणाली’ (Modes Of Nutrition) कहलाती है| पोषण प्रणाली दो तरह की होती है:

1) स्वपोषी (Autotrophic)

2) परपोषी (Heterotrophic)

ऐसे जीव या पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते है, एवं किसी के ऊपर निर्भर न रहकर एवं बिना किसी को हानि पहुचाये, अपना भरण-पोषण करते है, उन्हें स्वपोषी कहा जाता है। स्वपोषी श्रृखला के अंतर्गत पादपो को सम्मिलित किया गया है,

सभी जीव सरल अकार्बनिक पदार्थों, जैसे-कार्बन डाइ ऑक्साइड व जल, से अपना भोजन निर्मित नहीं कर पाते हैं| वे अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों पर निर्भर रहते हैं| इस तरह की पोषण प्रणाली को ‘परपोषी पोषण प्रणाली’ कहा जाता है और जो जीव भोजन के लिए दूसरे जीवों या पौधों पर निर्भर रहते है, उन्हें ‘परपोषी’ कहा जाता है| जन्तु अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों या पौधों पर निर्भर रहते हैं, क्योंकि वे अपना भोजन स्वयं निर्मित नहीं कर सकते हैं, इसीलिए उन्हें ‘परपोषी’ (Heterotrophs) कहा जाता है| मनुष्य, कुत्ता, बिल्ली, हिरण, गाय, शेर के साथ-साथ यीस्ट जैसे अहरित पादप (Non-Green Plants) परपोषी होते हैं|

परपोषी पोषण प्रणाली निम्नलिखित तीन प्रकार की होती है:

i) मृतोपजीवी पोषण (Saprotrophic nutrition)

ii) परजीवी पोषण (Parasitic nutrition)

iii) पूर्णभोजी/प्राणीसम पोषण (Holozoic nutrition

Answered by rekhasharma9501072
0

Answer:

this is your answer.

hope it's helpful

Attachments:
Similar questions