Biology, asked by amarjeetsinghkk757, 9 months ago

स्वपोषी व विषमपोषी में विभेद कीजिए ​

Answers

Answered by mk7477214
39

Answer:

स्वपोषी पोषण

1. जो जीव अपना भोजन अकार्बनिक पदार्थों से बनाते हैं उन्हें स्वपोषी कहते हैं। जैसे- हरे पेड़ पौधे ।

2.पौधे सूर्य का प्रकाश तथा क्लोरोफिल की उपस्थिति में जल कार्बन डाई ऑक्साइड को कच्चे सामग्री के रुप में लेकर अपना भोजन बनाते हैं, इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं ।

3.यह पोषण हरे पौधों तथा साइनोबैक्टीरिया अर्थात् हरे नीले शैवाल में पाया जाता है।

विषमपोषी पोषण

1.इसमें जन्तुओं को अपने कार्बन तथा ऊर्जा की पूर्ति के लिए दूसरे जन्तुओं पर निर्भर रहना पड़ता है।जैसे- शाकाहारी,मांसाहारी,प्राणिसमभोजी।

2.इस पोषण में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

3.यह पोषण लगभग सभी जीवों (मनुष्य, कवक,जीवाणु आदि) में पाया जाता है।

i hope you are sure for this answer

Answered by kajalgahlot
5

Answer:

this is a correct answer

Attachments:
Similar questions