स्वपरीक्षा परिणाम सूचकं / मातृ स्वास्थ्य विषयकं पित्रे पत्रम् लिखत।
Answers
सेवा में,
श्रीमान कुलपति महोदय
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
विषय : परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशन के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अंकित कुमार RD & DJ Collage, Munger का BA PART-2 का छात्र हूं। महोदय BA PART-2 की परीक्षा समाप्त हुए तीन महीने भी चुके हैं। लेकिन अब तक परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया गया है। परीक्षाफल देर से प्रकाशित होने से हम विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में पाठ्यक्रम समाप्त भी नहीं हो पाता है और तुरंत अगली परीक्षा के तिथि प्रस्तुत हो जाती है। जिससे परीक्षा की तैयारी सही तरीके से नहीं हो पाती है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपयुक्त कथन पर ध्यान देते हुए परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित करने की कृपा की जाए इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
शिरोमणि कुमारी
BA PART-2
यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।
इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!