Hindi, asked by vikascricket18, 1 year ago

स्वर्ग के छह पर्यायवाची ?
जिसका उत्तर अच्छा लगेगा brainliest मार्क हो जाएगा।

Answers

Answered by Shakespeare0856
0
Hey friend,

Here's your answer,

हिन्दू शास्त्रों में स्वर्ग का नाम अगणित स्थानों पर आया है। हिन्दुओं के पूजनीय देवता स्वर्ग में है। वर्तमान समय में भी हिन्दुओं का यह विश्वास है कि ऊपर आकाश में कहीं स्वर्गलोक अवश्य मौजूद है, जहाँ पुण्यात्मा लोग मरने के बाद जाते हैं। स्वर्ग-प्राप्ति के लालच से ही बहुसंख्यक व्यक्ति मन्दिर, शिवालय, कुआँ, तालाब, धर्मशाला आदि बनवाते हैं, गरीबों को पैसे बाँटते हैं, गौओं को घास खिलाने, बन्दरों को चने डालते हैं, पूजा, पाठ, जप, तप, तीर्थयात्रा आदि करते हैं। साराँश यह है कि वर्तमान हिन्दू समाज में “स्वर्ग” एक बड़ी शक्ति है, जिसके प्रभाव से लोग अनेक प्रकार के समाजोपयोगी और परोपकार के कार्य करते रहते हैं।



स्वर्ग के छह पर्यायवाची हैं -

सुरलोक, देवलोक, दिव्यधाम, ब्रह्मधाम, द्यौ, परमधाम, त्रिदिव, दयुलोक।



Hope this helps!!!




vikascricket18: त्रिदिव और दयुलोक गलत हैं
Shakespeare0856: To wht shall be the correct one bhai?/
vikascricket18: नाक और द्यौ
Shakespeare0856: Ohh.....haan......u told me once
vikascricket18: द्यौ अपने बता दिया लेकिन दयुलोक अर्थात अंतरिक्ष होता हैं स्वर्ग नही
Shakespeare0856: Ohkk.....
Similar questions