Hindi, asked by nandiniadhikary14, 4 days ago

स्वर्ग में हड़ताल summary​

Answers

Answered by sharvariumate
2

Answer:

मेम्फिस स्वच्छता हड़ताल स्वच्छता श्रमिकों की मौत के जवाब 12 फरवरी, 1968, को शुरू हुआ एकोल कोल और रॉबर्ट वाकर । [1] [2] मेम्फिस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक वर्क्स के 1,300 से अधिक अफ्रीकी अमेरिकी पुरुषों के लिए मौतों ने एक ब्रेकिंग पॉइंट के रूप में कार्य किया क्योंकि उन्होंने उच्च मजदूरी, समय और डेढ़ ओवरटाइम, बकाया चेक-ऑफ, सुरक्षा उपायों और भुगतान के लिए भुगतान की मांग की थी। बरसात के दिनों में जब उन्हें घर जाने के लिए कहा गया था।मेम्फिस स्वच्छता हड़ताल का नेतृत्व टीओ जोन्स ने किया था और इसे अमेरिकन फेडरेशन ऑफ स्टेट, काउंटी और म्यूनिसिपल एम्प्लॉइज के अध्यक्ष जेरी वूर्फ और स्थानीय शाखा का समर्थन प्राप्त था।रंगीन लोगों की उन्नति के लिए राष्ट्रीय

Answered by benteneson37
2

Answer: इस कहानी में एक बार मनुष्य कि तरह देवी देवता ने एक दिन फैसला लिया कि वह हड़ताल पर बैठे रहे क्योंकि इस बार उन्होंने बताया कि वह अलग अलग बातो से नाराज़ हो कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जब नारद मुनि ने एक बार देखा की हर तरफ सानती और खाली पन है। न तो उन्हें कोई देवता न ही कोई दरबार में बैठा है। अचानक से उन्होंने देखा कि एक गुफा के आगे गडे़स महाराज हाथ में कुछ पकड़ कर बैठे हुए हैं उनकी हड़ताल पर जाने की वजह पूछी तो पता चला कि उन्हें अपने नाम लम्बोदर से परेशानी होती है ईस तरह बाकी देवी-देवताओं को अलग अलग परेशानी थी अंत में नारद मुनि यह सब सिकायत लिए धरती की ओर बढ़ चले।

Explanation:

Similar questions