Hindi, asked by haddu2943, 11 months ago

स्वर के कितने प्रकार के होते हैं मात्रा दीर्घ स्वर पु स्वर

Answers

Answered by sanukalsaniy
1

Answer:swar ke 13prakar hote hai

Explanation:

Answered by shubashyadav01011969
2

Explanation -: स्वर -: जो वर्ण बिना किसी वर्ण के सहयोग से बोले जाते हैं , उन्हें स्वर कहते हैं । स्वर वर्ण ग्यारह होते हैं -: अ ,आ,इ ,ई ,उ ,ऊ , ऋ, ए , ऐ ,ओ ,औ स्वर वर्ण हैं । स्वर दो प्रकार के होते हैं -: अनुस्वार - अं , अनुनासिक - अ: है।

स्वर भेद -: उच्चारण में लगने वाले समय के आधार पर स्वरों के तीन प्रकार होते हैं -

1. हस्व स्वर - इनके उच्चारण में एक मात्रा का समय लगता है । अतः इन्हें ए त्रिक स्वर भी कहते हैं । यह संख्या में चचार- अ, इ ,उ तथा ऋ है।

2. दीर्घ स्वर -: दो मात्रा के बराबर समय लगने के कारण इन्हें दिमात्रिक स्वर भी कहते हैं। दीर्घ स्वर सात हैं -: आ, ई, ऊ , ऐ, ए ,ओ ,औ ।

प्लुत स्वर -: इन्हें तीन मात्रिक भी कहा जाता है । प्लुत स्वर केवल संबोधन में प्रयुक्त होता है । जैसे -: अरि मुनिया ३ ।

Similar questions