Hindi, asked by Aarav4056, 11 months ago

स्वरों के लिए निर्धारित चिन्ह क्या कहलाती है

Answers

Answered by vedikamandwekar238
0

Answer:

स्वर्लिपि

Explanation:

उत्तर:गायन-वादन में प्रयुक्त किए जाने वाले स्वर, सप्तक व ताल को लिखित रूप में दर्शाने के लिए जिन चिन्हों, रेखाओं व अंकों का प्रयोग किया जाता है उसे स्वरलिपि कहते हैं।

Answered by mithu456
1
उत्तर:गायन-वादन में प्रयुक्त किए जाने वाले स्वर, सप्तक व ताल को लिखित रूप में दर्शाने के लिए जिन चिन्हों, रेखाओं व अंकों का प्रयोग किया जाता है उसे स्वरलिपि कहते हैं।
व्याख्या:संगीत में वह शब्द जिसका कोई निश्चित रूप हो और जिसकी कोमलता या तीव्रता अथवा उतार-चढ़ाव आदि का, सुनते ही, सहज में अनुमान हो सके, स्वर कहलाता है।
हिंदी वर्णमाला में 11 स्वर होते हैं। ……अ ,आ। इ ,ई उ ,ऊ ऋ ,ए ,ऐ ओ ,औ। उ ,ऊ ऋ ,ए ,ऐ ओ ,औ।यदि हम बात करें हिंदी भाषा के स्वरों की तो उच्चारण के आधार पर इनकी संख्या 10 होती है।



Similar questions