स्वर किसे कहते है? स्वर के भेदो की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
please tell me
Answers
Answered by
5
Answer:
हस्व स्वर - जिन स्वर का उच्चारण में सबसे कम समय या इकाई (एक मात्रा काल) के समान समय लगे , उन्हें हस्व स्वर कहते हैं। ये संख्या मे चार हैं- अ, इ ,उ, ऋ।
(2) दीघ८ स्वर - इनके उच्चारण में हस्व स्वर से दुगुना या दो इकाइयों का समान समय लगाता है । जैसे -आ,ई,ऊ, ए,ऐ,ओ ,औ ।
Answered by
3
Answer:
स्वर में ध्वनियों का वर्ण है जिसके उच्चारण से मुख विवर सदा कम या अधिक खुलता है , स्वर के उच्चारण के समय बाहर निकलती हुई श्वास वायु मुख विवर से कहीं भी रुके बिना बाहर निकल जाती है .
इसकी विशेषताएं क्या क्या है अब उस पर ध्यान दीजिए –
स्वर की विशेषता ( Swar ki Visheshta )
स्वर तंत्रियों में अधिक कंपन होता है।
उच्चारण में मुख विवर थोड़ा-बहुत अवश्य खुलता है।
जिह्वा और ओष्ट परस्पर स्पर्श नहीं करते।
बिना व्यंजनों के स्वर का उच्चारण कर सकते हैं।
स्वराघात की क्षमता केवल स्वरूप को होती है
Similar questions