Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

स्वर किसे कहते हैं ? व स्वरों के कितने भेद हैं ?

_____________
No Spamming ❌​

Answers

Answered by MrRdx
113

स्वर :

  • 'स्वर' वह वर्ण है, जो किसी अन्य वर्ण की सहायता के बिना, स्वतंत्र रूप से बोला जा सके।

जैसे : अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।

स्वरों के भेद

  • उच्चारण में लगने वाले समय की दृष्टि से स्वरों के दो भेद हैं -

ह्रस्व स्वर

दीर्घ स्वर

व्याख्या :

ह्रस्व स्वर वे स्वर हैं जिनके उच्चारण में कम समय (एक मात्रा का समय) लगता है।

  • , , तथा ये चार ही ह्रस्व स्वर हैं।

❖ दीर्घ स्वर ➝ वे स्वर हैं जिनके उच्चारण में ह्रस्व की तुलना में अधिक समय (दो मात्रा का समय) लगता है।

  • , , , , , , तथा ये सात ही दीर्घ स्वर हैं।

________________________________

Similar questions