स्वरों की संख्या कितनी है ?
Answers
Answer:
mark me thr brainliest
answer is 11
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
(Ⅰ) वर्णमाला
हिंदी भाषा में संपूर्ण वर्णों के व्यवस्थित समूह को वर्णमाला कहते हैं । हिंदी वर्णमाला में 44 वर्ण है जिनमें 11 स्वर एवं 33 व्यंजन है ।
(Ⅱ) स्वर
स्वर्ण वे वर्ण है जिन का उच्चारण करते समय वायु बिना किसी अवरोध या रुकावट के मुख से बाहर निकलती है ।
हिंदी भाषा में स्वरों की संख्या कुल 11 होती है ।
जो कुछ इस प्रकार है :-
अ आ इ ई उ ऊ ऋ ए ऐ ओ औ।
(Ⅲ) व्यंजन
हिंदी भाषा में जिन ध्वनियों (वर्णों) का उच्चारण करते हुए हमारी (वायु) मुंह के किसी भाग से टकराकर बाहर आती है उन्हें व्यंजन कहते हैं ।
इसके अलावा हिंदी भाषा में 33 व्यंजन भी होते हैं ।
जो कुछ इस प्रकार है :-
क वर्ग - ख ग घ ङ।
च वर्ग - च छ ज झ ञ।
ट वर्ग - ट ठ ड ढ ण।
त वर्ग - त थ द ध न ।
प वर्ग - प फ ब भ म।
अंतस्थ व्यंजन - य र ल व।
ऊष्म व्यंजन - श ष स ह ।
धन्यवाद •••♪
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬