Geography, asked by bhagyeshkant5067, 8 months ago

स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग किन शहरों को जोड़ता है?
(क) दिल्ली
(ख) बेंगलुरु
(ग) कोलकाता
(घ) चेन्नई

Answers

Answered by dcharan1150
8

स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग

Explanation:

स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग योजना भारत सरकार की महत्वकांशी योजना राष्ट्रीय राजमार्ग योजना का प्रथम चरण है |

.यह योजना वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा शुरू की गई|

.यह योजना विश्व की 5वी और भारत की सबसे बड़ी राजमार्ग योजना है |

.यह बहुत हद तक चतुर्भुज की तरह प्रतीत होती है और दिल्ली ,मुंबई ,बेंगलुरु ,चेन्नई ,कोलकाता ,जयपुर ,अहमदाबाद ,भुवनेश्वर और कानपुर जैसे प्रमुख नगर इससे जुड़े है |  

Similar questions