Social Sciences, asked by bagabhoria, 4 days ago

स्वर्णिम रेशा किसे कहा जाता है

चाय
कपास
पटसन
रमेश​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है,

कपास

व्याख्या :

स्वर्णिम रेशा पटसन को कहा जाता है। पटसन यानी जूट एक प्रकार का प्राकृतिक रेशा है, जिसे स्वर्णिम रेशा कहा जाता है। पटसन यानि जूट पटसन नामक पौधे के मुख्य भाग से प्राप्त होता है। इस पौधे के तने के रेशों से पटसन प्राप्त किया जाता है। पटसन प्राप्त करने के लिये उनके गट्ठर बनाकर पानी में डाल दिया जाता है और थोड़े समय बाद रेशों को अलग कर लिया जाता है।

जूट यानि पटसन एक बेहद उपयोगी प्राकृतिक रेशा है, जिससे अनेक तरह की उपयोगी वस्तुएं बनती हैं। जिनमें रस्सी, बोरी, त्रिपाल, तंबू, कागज थैले आदि हैं। इसी कारण इसकी उपयोगिता के कारण इसे सोने का रेशा कहा जाता है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
1

Explanation:

स्वर्णिम रेशा किसे कहा जाता है ‍‍‍?

कपास

Similar questions